महेंगे प्लान से परेशान? Jio-Airtel-Vi छोडे, BSNL में जाए, जानिए कैसे करें पोर्ट.! - MEDIA VNI - Vision National & International

Breaking

MEDIA VNI - Vision National & International

MEDIA VNI - Vision National & International ( दृष्टी राष्ट्रीय & आंतरराष्ट्रीय घडामोडी )



Follow on Whatsapp Channel

Advertisment

Advertise With Us...इथे जाहिरात करा प्रसिद्धी मिळवा...

जाहिरातीसाठी संपर्क : 8208600591 / info.media.vni@gmail.com

महेंगे प्लान से परेशान? Jio-Airtel-Vi छोडे, BSNL में जाए, जानिए कैसे करें पोर्ट.!

दि. 13 जुलै 2024 
MEDIA VNI 
महेंगे प्लान से परेशान? Jio-Airtel-Vi छोडे, BSNL में जाए, जानिए कैसे करें पोर्ट.! 
मीडिया वी.एन.आय : 
दिल्ली : देश की तीन प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने अपने रिचार्ज प्लान की कीमतें बढ़ा दी हैं। बढ़ी हुई कीमतें जुलाई महीने से लागू हो गई हैं. साथ ही सरकारी कंपनी बीएसएनएल अभी भी लोगों के लिए सस्ता विकल्प है।
रिचार्ज प्लान में बढ़ोतरी का ये मामला यूजर्स को काफी परेशान कर रहा है और सोशल मीडिया पर भी काफी लोकप्रिय हो रहा है.
खासकर जियो यूजर्स काफी नाराज नजर आ रहे हैं, इस बीच सोशल मीडिया बॉयकॉटजियो भी ट्रेंड कर रहा है. यूजर्स बीएसएनएल पर स्विच करने की बात कर रहे हैं। इसके साथ ही एक्स पर 'बीएसएनएल की घर वापसी' भी ट्रेंड करने लगा। दरअसल, बीएसएनएल के रिचार्ज प्लान अभी भी Jio, Airtel और Vi से सस्ते हैं। अगर आप बीएसएनएल में स्विच करना चाहते हैं तो आपको नंबर पोर्ट कराना होगा। जानें कि प्रक्रिया क्या है और आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

बीएसएनएल में नंबर कैसे पोर्ट करें?

अगर आप अपना नंबर पोर्ट कराना चाहते हैं तो आपको एक एसएमएस भेजना होगा। इसके लिए PORT<स्पेस>10 अंकों का मोबाइल नंबर लिखें और 1900 पर एसएमएस भेजें। जम्मू-कश्मीर के ग्राहकों को 1900 नंबर डायल कर रिक्वेस्ट भेजनी होगी. इसके बाद आपको यूपीसी (यूनिक पोर्टिंग कोड) मिल जाएगा।
किसी भी ग्राहक को आवंटित यूपीसी कोड अनुरोध भेजने की तारीख से 15 दिनों के लिए वैध होता है। जबकि जम्मू-कश्मीर के मामले में यह वैधता 30 दिन है।
नंबर पोर्ट कराने के लिए आप बीएसएनएल ग्राहक सेवा केंद्र या आधिकारिक फ्रेंचाइजी या रिटेलर के पास भी जा सकते हैं। यहां आपको ग्राहक आवेदन पत्र भरना होगा। फिलहाल कंपनी की ओर से पोर्ट के लिए कोई चार्ज नहीं लिया जा रहा है.
प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको नया सिम कार्ड दे दिया जाएगा. पोर्टिंग अनुरोध स्वीकृत होने के बाद, पोर्टिंग की तारीख और समय बीएसएनएल द्वारा सूचित किया जाएगा। इस समय आपको अपना पुराना सिम कार्ड हटाकर नया सिम कार्ड डालना होगा।
अगर आपको इस प्रक्रिया में किसी भी तरह की दिक्कत आती है तो आप टोल फ्री नंबर 1800-180-1503 डायल कर सकते हैं.
ध्यान रखें कि अपना नंबर पोर्ट कराते समय अपने वर्तमान सिम कार्ड को लंबे समय तक रिचार्ज न कराएं। पोर्ट प्रक्रिया पूरी होने के बाद आप पुरानी कंपनी के रिचार्ज प्लान का लाभ नहीं उठा पाएंगे और आपका मौजूदा प्लान समाप्त हो जाएगा।
बीएसएनएल वार्षिक रिचार्ज योजना
बीएसएनएल का वार्षिक रिचार्ज प्लान Jio, Airtel और Vi से काफी सस्ता है। महज 1570 रुपये खर्च करके ग्राहक प्लान की 365 दिनों की वैलिडिटी पा सकते हैं। इस प्लान में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग, प्रतिदिन 100 फ्री एसएमएस, प्रतिदिन 2GB डेटा (कुल 750GB डेटा) मिलता है। 
Troubled by expensive plans? Leave Jio-Airtel-Vi, go to BSNL, know #india #hindinews #bsnl #jio #airtel #vi #portsim 

Share News

copylock

Post Top Advertisement

जाहिरातीसाठी संपर्क : 8208600591
-->