दि. 06.08.2023
MEDIA VNI
Gadchiroli News | देसाईगंज, आमगाव बनेगा 'स्मार्ट स्टेशन', आज पंतप्रधान मोदी के हाथों ऑनलाईन उद्घाटन...
मीडिया वी.एन.आय :
गड़चिरोली : अमृत भारत स्टेशन अंतर्गत देश में कुल 500 रेल्वे स्टेशन यह 'स्मार्ट स्टेशन' के रूप में क्रियांन्वित होनेवाले है. इसमें महाराष्ट्र राज्य के 44 रेलवे स्टेशन है. जिसमें गड़चिरोली-चिमूर लोकसभा क्षेत्र के देसाईगंज व आमगांव इन 2 रेलवे स्टेशन का समावेश किया गया है.
इन सभी रेलवे स्टेशन का रविवार को पंतप्रधान नरेंद्र मोदी के हाथों ऑनलाईन उद्घाटन किया जानेवाला है. ऐसी जानकारी सांसद अशोक नेते ने शनिवार को आयोजित पत्रपरिषद में दी.
पत्रपरिषद में भाजपा के सांसद अशोक नेते, जिलाध्यक्ष प्रशांत वाघरे, महामंत्री रवींद्र ओल्लालवार, महामंत्री गोविंद सारडा, आदिवासी आघाडी के महामंत्री प्रकाश गेडाम, संपर्क प्रमुख सदानंद कुथे, किसान आघाडी के रमेश भुरसे, सुधाकर येनगंधलवार, अनिल कुनघाडकर आदि उपस्थित थे. सांसद नेते ने जानकारी देते हुए कहां कि, 'अमृत भारत स्टेशन' योजना अंतर्गत देश में 500 रेलवे स्टेशन का उद्घाटन पंतप्रधान नरेंद्र मोदी के हाथों ऑनलाईन पद्धति से संपन्न होनेवाले है. इसमें महाराष्ट्र राज्य के 44 रेलवे स्टेशन का समावेश है. यह सभी रेलवे स्टेशन अत्याधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण रहनेवाले है. 'स्मार्ट स्टेशन' के रूप में पहचाने जानेवाले है. देसाईगंज रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए 18.4 करोड रूपयों का निधि दिया गया है.
गोंदिया जिले के आमगांव रेल्वे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए भी निधि मंजूर है. रविवार को सुबह 11 बजे देश के पंतप्रधान नरेंद्र मोदी के हाथों इन सभी रेलवे स्टेशन का ऑनलाईन उद्घाटन होनेवाला है. इस कार्यक्रम के लिए देसाईगंज रेलवे स्टेशन पर लोकसभा क्षेत्र के करीब दो से ढाई हजार नागरिक मेरे साथ उपस्थित रहेंगे. इस कार्यक्रम में बडी संख्या में नागरिक सुबह 9 से 12 बजे के दौरान उपस्थित रहे, ऐसा आह्वान भी सांसद अशोक नेते ने इस समय किया.
3 रेलवे स्टेशन का राह खुली
वडसा-गड़चिरोली इस 52 किमी ब्रॉडगेज रेलवे मार्ग के लिए 196 करोड रूपये मंजूर हुए है. नागभीड़-नागपुर इस 104 किमी रेलवे मार्ग के लिए 1400 करोड रूपये खर्च होनेवाले है. गड़चिरो से धानोरा-भानुप्रतापपुर (छ.ग.) इस रेलवे मार्ग के सर्वेक्षण का कार्य भी शुरू हुआ है. उक्त रेलवे मार्ग के लिए 322 करोड के कार्य मंजूर हुए है. इसमें रेलवे लाईन व पुलिया के निर्माण का समावेश है. इसके साथ ही गड़चिरोली-चामोर्शी-आलापल्ली-मंचेरियाल-आदिलाबाद, नागभीड-कांपाटेंपा-चिमूर-वरोरा इन रेलवे मार्ग के सर्वे के लिए मंजूरी मिली है. जिससे आनेवाले समय में लोकसभा क्षेत्र में रेलवे के जाल फैलाएं जानेवाले है. जनता को भी इसका लाभ होनेवाला है. ऐसी जानकारी सांसद अशोक नेते ने दी.
4 से 5 वर्ष में होगा जिले का कायाकल्प
जिले में बडे पैमाने पर खनिज संपदा है. लेकिन ट्रान्सपोर्टेशन के अभाव में यहां उद्योग नहीं आ पाए. जमशेदपुर में लोह कारखाना निर्माण करने के पूर्व टाटा सुरजागड में आकर गए. यहां का लोहखनिज उच्च स्तर का होने से वहां प्रकल्प निर्माण करने का उन्होने विचार किया था. लेकिन यातायात की सुविधा नहीं होने से उन्होने यह निर्णय पिछे लिया. लेकिन अब सुरजागड में लोहप्रकल्प शुरू होने के बाद अनेक कंपनिया जिले में उद्योग निर्माण करने के इच्छूक है. देश में अन्यत्र नहीं ऐसा बडा स्टील प्लांट कोनसरी में निर्माण होनेवाला है. जिससे आगामी 4 से 5 वर्षो में जिले का कायाकल्प होगा. ऐसी बात भी सांसद नेते ने कहीं.