Jio Plan: केवल 123 रुपये में पूरे महीने मिलेगी Unlimited Calling और इंटरनेट डेटा, देखिए फुल डिटेल्स - MEDIA VNI - Vision National & International

Breaking

MEDIA VNI - Vision National & International

MEDIA VNI - Vision National & International ( दृष्टी राष्ट्रीय & आंतरराष्ट्रीय घडामोडी )



Follow on Whatsapp Channel

Advertisment

Advertise With Us...इथे जाहिरात करा प्रसिद्धी मिळवा...

जाहिरातीसाठी संपर्क : 8208600591 / info.media.vni@gmail.com

Jio Plan: केवल 123 रुपये में पूरे महीने मिलेगी Unlimited Calling और इंटरनेट डेटा, देखिए फुल डिटेल्स

दि. 20.09.2023

MEDIA VNI

Jio Jabardast Plan: केवल 123 रुपये में पूरे महीने मिलेगी Unlimited Calling और इंटरनेट डेटा, देखिए फुल डिटेल्स

मीडिया वी.एन.आय : 

Reliance Jio की ओर से इसके धांसू 123 रुपये वाले प्लान में तगड़े बेनेफिट दिए जा रहे हैं। यह प्लान उन लोगों के लिए बेस्ट है, जो बेहद ही कम कीमत में पूरे महीने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और इंटरनेट डेटा को खरीदना चाहते हैं।

low cost में Reliance Jio का यह प्लान बेस्ट है। अभी हाल ही में Reliance Jio की ओर से Latest JioBhara Feature Phone को भी पेश किया था, इस फोन पर भी इस नए प्लान को इस्तेमाल किया जा सकता है। आइए अब जानते हैं Reliance Jio के इस धांसू प्लान के तगड़े बेनेफिट।

What is the validity of Jio 123 plan?

यह budget friendly prepaid plan Reliance Jio की ओर से ग्राहकों को दिया जा रहा है, इसके अलावा Reliance Jio का यह प्लान JioBharat Phone के यूजर्स के लिए पूरे 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसके अलावा ग्राहकों को इस Reliance Jio Prepaid Plan में अनलिमिटेड कॉलिंग का भी लाभ मिलता है।


इतना ही नहीं, Reliance Jio के इस प्लान में ग्राहकों को 14GB high speed 4G internet दिया जा रहा है, जो आपको इस वैलिडिटी पीरीअड यानि 28 दिन के लिए मिलता है। हालांकि अगर आप एक Reliance Jio Phone इस्तेमाल करने वाले ग्राहक हैं और एक ऐसे प्लान की खोज में हैं जो आपको कम कीमत में बेहतरीन बेनेफिट ऑफर करता हो तो आप 91 रुपये की कीमत में आने वाले Reliance Jio Prepaid Plan को भी खरीद सकते हैं। आइए जानते है कि आखिर Reliance Jio के इस prepaid recharge Plan में आपको क्या क्या मिलता है।

What is the validity of Jio 91 plan?

Reliance Jio की ओर से यह एक cheapest plan के तौर पर पेश किया गया प्लान है, इसकी कीमत मात्र 91 रुपये है। इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलता है। इसके अलावा प्लान में ग्राहकों को कंपनी की ओर से कुल 3 GB (100 MB + 200 MB additional data per day) दिया जा रहा है। इस affordable prepaid plan में ग्राहकों को 50 SMS का भी लाभ मिलता है। इतना ही नहीं, इस प्लान के साथ ग्राहकों को JioTV, JioCinema और JioCloud का फ्री एक्सेस भी मिलता है।


Jio Rs.895 Plan

अगर आप Jiophone ग्राहक हैं और आप एक साल भर की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा के साथ आने वाला धमाका प्लान खरीदना चाहते हैं तो आप 895 रुपये के prepaid plan को खरीद सकते हैं। आइए जानते है कि आखिर इस प्लान में क्या बेनेफिट मिलते हैं।

Jio का Rs 895 की कीमत में आने वाला prepaid plan 336 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लानके साथ ग्राहक पूरी वैलिडिटी के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ ले सकते हैं। इसके साथ साथ रिलायंस जिओ के इस प्लान में आपको 2GB प्रतिमाह के हिसाब से डेटा भी मिलता है। इतना ही नहीं, इस प्लान में ग्राहकों को 50SMS भी प्रतिमाह की दर से मिलते हैं।


Share News

copylock

Post Top Advertisement

जाहिरातीसाठी संपर्क : 8208600591
-->