दि. 05.09.2023
MEDIA VNI
Gadchiroli News| कुएं में गिरने से पुलिसकर्मी की मृत्यु, कलेक्टर कॉलोनी परिसर की घटना.!
मीडिया वी.एन.आय :
गडचिरोली : अपने घर के प्रांगण स्थित कुंए में गिरने से पुलिस कर्मी की मृत्यु होने की घटना सोमवार को तडके गडचिरोली शहर के कलेक्टर कॉलोनी परिसर में घटी. मृतक पुलिस कर्मी का नाम कलेक्टर कॉलोनी निवासी राजु खामतकर (48) है.
वह गडचिरोली के उपविभागीय पुलिस अधिकारी कार्यालय में वाहन चालक के रूप में कार्यरत थे.
बताया जा रहा है कि, पुलिस कर्मी खामतकर यह बिमारी के चलते पिछले कुछ दिनों से छूट्टियों पर है. उन्होंने गडचिरोली और नागपुर में भी उपचार लिया. लेकिन उन्हें बिमारी से राहत नहीं मिली. इसी बीच सोमवार को तडके पुलिस कर्मी खामतकर की अपने ही घर के प्रांगण स्थित कुएं में गिरने से मृत्यु हो गयी.
इस घटना संदर्भ में गडचिरोली पुलिस से संपर्क करने पर पुलिस ने बताया कि, अब तक पीएम रिपोर्ट आना बाकी है. रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद भी मृत्यु का कारण पता चल पाएगा, ऐसी बात कही गई.