दि. 30.10.2023
MEDIA VNI
इंग्लैंड पर भारत की जीत के बाद प्रशंसकों ने गाया वंदे मातरम, लाइट शो से चकाचौंध हुआ स्टेडियम, देखें वीडियो..
मीडिया वी.एन.आय :
UP लखनऊ : एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) के एक अहम मुकाबले में रविवार को भारत ने इंग्लैंड को 100 रनों से हराया। शुरुआती स्पैल के दौरान जसप्रित बुमरा और मोहम्मद शमी के शानदार प्रदर्शन ने जीत की राह आसान की।
भारत को मिली जीत के बाद मैच देखने आए लोगों ने वंदे मातरम गीत गाया। इस दौरान शानदार लाइट शो किया गया, जिससे पूरा स्टेडियम रोशनी से चकाचौंध हो गया। यह टूर्नामेंट में भारत की लगातार छठी जीत है।
टॉस इंग्लैंड ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शानदार बॉलिंग की, जिससे भारतीय बल्लेबाजों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। भारत को तेज शुरुआत तो मिली, लेकिन लगातार विकेट गिरते रहे। चुनौतीपूर्ण पिच पर रोहित शर्मा की 87 रनों की शानदार पारी से भारत की जीत का मार्ग प्रशस्त हुआ।
रोहित शर्मा ने 101 बॉल पर 87 रन बनाए। वहीं, अधिकतर भारतीय बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए। सूर्यकुमार यादव की 49 रनों की पारी की बदौलत भारत 50 ओवर में 229 रन बनाने में कामयाब हुआ। भारत के 9 विकेट गिरे। केएल राहुल ने 39 रनों की पारी खेली।
34.5 ओवरों में 129 रन ही बना सके इंग्लैंड के बल्लेबाज
230 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आए इंग्लैंड के बल्लेबाजों के पास भारतीय गेंदबाजों द्वारा पूछे जा रहे कठिन सवालों का कोई जवाब नहीं था। जसप्रित बुमरा और मोहम्मद शमी ने शुरुआत में ही इंग्लैंड की कमर तोड़ दी। शमी ने सिर्फ 22 रन देकर 4 विकेट लिए। वहीं, बुमरा ने 32 रन देकर तीन विकेट लिए। कुलदीप यादव ने दो और रविंद्र जडेजा ने एक विकेट लिए। इंग्लैंड के बल्लेबाज 34.5 ओवरों में केवल 129 रन ही बना सके और ऑलआउट हो गए।
इस हार के साथ इंग्लैंड की सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाएं लगभग खत्म हो गईं हैं। वहीं, भारत 12 अंक के साथ प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गया है। भारत की जीत के बाद स्टेडियम में शानदार लाइट शो किया गया। इसने प्रशंसकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। भीड़ ने 'वंदे मातरम' गाया।
Vande Mataram 🤝 Light show.
— Aanchal (@SweetLilQueen) October 29, 2023
- This is goosebumps 🇮🇳#INDvsENG #IndiaVsEngland #RohitSharma𓃵 #Karmapic.twitter.com/BhN15kdwpY
No Indian cricket team fan should leave without liking this beutiful video ♥️
— 𝑃𝑖𝑘𝑎𝑐ℎ𝑢☆•° (@11eleven_4us) October 29, 2023
Vande mataram 🇮🇳#INDvsENGpic.twitter.com/Mfb4X4hKsR