दि. 29.10.2023
MEDIA VNI
Wild Elephant Destroying Crop | Gadchiroli News: धानोरा क्षेत्र में जंगली हाथियों का उत्पात जारी, रांगी वनपरिक्षेत्र में किया फसलों को तबाह !
मीडिया वी.एन.आय :
गडचिरोली : काफी माह तक जिले के उत्तरी हिस्से में उत्पात मचाकर धान फसल समेत घरों को नुकसान पहुंचाने वाले जंगली हाथियों का समूह अब धानोरा तहसील में अपना मोर्चा ले गये है. धानोरा तहसील के रांगी वनपरिक्षेत्र कार्यालय अंतर्गत आनेवाले गांवों में जंगली हाथियों ने धान फसलों को क्षति पहुंचाने के कारण किसानों का भारी नुकसान होने की जानकारी मिली है.
बताया जा रहा है कि, जंगली हाथियों का दल कुरखेडा तहसील से भ्रमण करते हुए आरमोरी तहसील में पहुंचा. वहां से गडचिरोली तहसील में दाखिल होने के बाद अब धानोरा तहसील के रांगी वनपरिक्षेत्र में जंगली हाथियों ने एन्ट्री की है. इस वनपरिक्षेत्र के नरचुली व वानरचुआ खेत परिसर में जंगली हाथियों ने उत्पात मचाकर बडे पैमाने पर धान फसलों का नुकसान करने की जानकारी मिली है. जिससे संबंधित गांवों के किसानों का भारी नुकसान हुआ है. वहीं दुसरी ओर वनविभाग के अधिकारी और कर्मचारी हाथियों पर नजर रखे हुए है.