दि. 28 जून 2024
MEDIA VNI
राहत के साथ आफत! अभी ओर डूबेगी दिल्ली, 'इतने' सालो का टूटा रेकॉर्ड, IMD आईएमडी ने डराया.!
मीडिया वी.एन. आय
दिल्ली : Delhi Rain News: दिल्लीवालों को बारिश के कारण गर्मी से राहत मिल गई. भारी बारिश ने दिल्लीवालों को राहत के साथ-साथ आफत भी दी है. पूरी दिल्ली बारिश से डूब गई है. जगह-जगह सड़कों पर पानी है.
चारों ओर जलसैलाब सा नजारा है. लोगों का घरों से बाहर निकलना फिर दुभर हो गया है. सुबह से ही लंबा जाम लगा है. दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार देर रात से ही जमकर बारिश हुई. जलभराव के कारण लोगों को जाम से जूझना पड़ रहा है. मगर अभी तो यह शुरुआत है. अभी दिल्लीवालों पर मौसम का और सितम होगा. आज दिल्ली में हुई बारिश ने 88 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दिल्ली ही नहीं, नोएडा-गाजियाबाद समेत पूरा एनसीआर पानी-पानी हो चुका है.
आईएमडी यानी मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार सुबह 8.30 बजे से शुक्रवार सुबह 8.30 बजे के बीच में दिल्ली में 228 मिमी बारिश हुई है. यह 1936 के बाद जून महीने में 24 घंटे में हुई सबसे ज्यादा बारिश है. उस साल 28 जून को 235.5 मिमी बारिश हुई थी. दिल्ली में जून के पूरे महीने में औसतन 80.6 मिमी बारिश होती है. पिछले 24 घंटे में ही उससे लगभग तीन गुना बारिश होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है. सुबह ऑफिस और काम पर जाने वालों को जाम और जलजमाव से जूझना पड़ा था.
जून में इतनी बारिश?
हालांकि लोगों को दो महीने से जारी भीषण गर्मी से जरूर राहत मिली है. शुक्रवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 24.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 3.2 डिग्री कम है. राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 15 साल में कभी पूरे जून महीने में भी कुल 200 मिमी बारिश नहीं हुई है. मानसून की पहली बारिश ने ही दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय के दावों की पोल खोल दी है. उन्होंने कहा था कि इस बार दिल्ली वाले मानसून को पूरी तरीके से एंजॉय करेंगे. ड्रेनेज की सफाई का काम पूरा हो चुका है, लेकिन मानसून की पहली बारिश में ही जगह-जगह हुए जलभराव से उनके दावों की पोल खुल गई है.
आईएमडी ने और डराया?
आईएमडी यानी मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली-एनसीआर में अभी और बारिश होगी. अगले तीन-चार दिनों तक दिल्ली में बारिश होगी. मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसका मतलब है कि अभी आने वाले कई दिनों तक बारिश होगी. आईएमडी ने चेतावनी जारी की है कि 29 और 30 जून को खूब तेज बारिश होगी. इस दौरान हवा भी काफी तेज चलेगी. अभी पहली बारिश में ही दिल्ली की यह हालत हो गई तो अंदाजा लगाइए आने वाले दिनों में जब खूब बारिश होगी तो दिल्ली कैसे दरिया बन जाएगी.
Delhi Rain News : Rahat Ke Saath Afat! Abhi Or Dobegi Delhi, So Sa Salo Ka Tuta Record, IMD IMD Ne Draya.!
Delhi Rain News : Trouble with relief! Delhi will sink further, record of so many years broken, IMD scared.!