ABG और लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी लिमिटेड के बीच MOU पर हस्ताक्षर.! - MEDIA VNI - Vision National & International

Breaking

MEDIA VNI - Vision National & International

MEDIA VNI - Vision National & International ( दृष्टी राष्ट्रीय & आंतरराष्ट्रीय घडामोडी )



जाहिरात Advertisement..

Follow on Whatsapp Channel

Advertisment

Advertise With Us...इथे जाहिरात करा प्रसिद्धी मिळवा...

जाहिरातीसाठी संपर्क : 8208600591 / info.media.vni@gmail.com

ABG और लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी लिमिटेड के बीच MOU पर हस्ताक्षर.!

दि. 21 नवंबर 2025  
MEDIA VNI 
ABG और लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी लिमिटेड के बीच MOU पर हस्ताक्षर.! 
मीडिया वी.एन.आय : 
ऑटोनॉमस बॉगेनविल गवर्नमेंट (ABG) ने लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी लिमिटेड (LMEL) के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह समझौता बॉगेनविल के प्रमुख विकास प्राथमिकताओं पर परामर्श के लिए एक संगठित और औपचारिक मंच तैयार करेगा।
ABG के राष्ट्रपति माननीय इशमेल टोरोआमा ने इस समझौते को बॉगेनविल के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि यह सहयोगी ढांचा क्षेत्र में विकास के अवसरों को पारदर्शी, संरचित और सुव्यवस्थित तरीके से आगे बढ़ाने में मदद करेगा।
उन्होंने कहा,
“लॉयड्स मेटल का धन्यवाद कि हम इस समझौते में एक साथ आए हैं। ABG ने कई समझौते किए हैं, कई वादे किए हैं, और उन्हें सफल बनाने की कोशिश की है। आज फिर एक बड़ी चुनौती हमारे सामने है।”
यह MoU बॉगेनविल के बुनियादी ढांचे, सामाजिक सेवाओं, आर्थिक विकास तथा संभावित बड़े खनन निवेश जैसे प्रमुख विकास क्षेत्रों में परामर्श और सहयोग का मार्ग प्रशस्त करेगा।
राष्ट्रपति टोरोआमा ने कहा कि यह नया ढांचा बॉगेनविल के व्यापक विकास एजेंडा के अनुरूप है और उसके दीर्घकालिक सहयोगी भागीदारों के समर्थन को भी मजबूत करता है। उन्होंने पुनः आश्वस्त किया कि ABG उन सभी भागीदारों के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध है, जो बॉगेनविल की आर्थिक सशक्तिकरण और स्वतंत्रता की तैयारी में सार्थक योगदान दे रहे हैं।
LMEL के प्रबंध निदेशक श्री बालासुब्रमण्यम प्रभाकरण ने ABG के राजनीतिक और प्रशासनिक नेतृत्व को संबोधित करते हुए कहा कि कंपनी बॉगेनविल के कठिन अतीत को समझती है और इस सहयोग को सम्मान एवं जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ाएगी।
उन्होंने कहा कि कंपनी बॉगेनविल की दृढ़ता और नवाचार की भावना की सराहना करती है, जो उन्हें ABG के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रेरित करती है।
लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी लिमिटेड एक प्रतिष्ठित भारतीय कंपनी है, जो खनन, स्टील निर्माण और बड़े औद्योगिक संचालन में वर्षों से सक्रिय है तथा भारत और विदेशों में अपने सहयोगी संस्थानों के माध्यम से विस्तृत औद्योगिक उपस्थिति रखती है।
Signing of MOU between ABG and Lloyds Metals and Energy Ltd.! 
#MediaVNI #LLOYDS 

Share News

copylock

Post Top Advertisement

जाहिरातीसाठी संपर्क : 8208600591
-->