Pushpa 2 teaser: आ गया पुष्पा, जिसे देखकर शेर भी चले दो कदम पीछे, टीजर में छा गए अल्लू अर्जुन - MEDIA VNI - Vision National & International

Breaking

MEDIA VNI - Vision National & International

MEDIA VNI - Vision National & International ( दृष्टी राष्ट्रीय & आंतरराष्ट्रीय घडामोडी )



Follow on Whatsapp Channel

Advertisment

Advertise With Us...इथे जाहिरात करा प्रसिद्धी मिळवा...

जाहिरातीसाठी संपर्क : 8208600591 / info.media.vni@gmail.com

Pushpa 2 teaser: आ गया पुष्पा, जिसे देखकर शेर भी चले दो कदम पीछे, टीजर में छा गए अल्लू अर्जुन

दि.१०.०४.२०२३


MEDIA VNI 

Pushpa 2 teaser: आ गया पुष्पा, जिसे देखकर शेर भी चले दो कदम पीछे, टीजर में छा गए अल्लू अर्जुन

Pushpa 2 Teaser Out 

अल्लू अर्जुन के प्रशंसकों का इंतजार खत्म हुआ। फाइनली मेकर्स ने 'पुष्पा 2' का दूसरा टीजर रिलीज कर दिया है। 3 मिनट 14 सेकेंड के इस वीडियो में फैंस को उनके कई सवालों के जवाब मिल गए हैं.

शुरुआत में सवाल होता है कि पुष्पा कहां है। उपस्थित थे।

पुष्पा 2' का पहला टीजर रिलीज हो गया है। टीज़र में दिखाया गया है कि पुष्पा गोलियों से घायल होकर जेल से भाग निकली थी। पुष्पा को खोजने के लिए पुलिस तंत्र ने काम करना शुरू कर दिया है। ऐसे में सवाल था कि पुष्पा कहां हैं। इस सवाल का जवाब मेकर्स ने दूसरा टीजर रिलीज कर दिया है।

पुष्पा 2 के टीजर में मेकर्स ने इस सवाल का जवाब इतने दमदार अंदाज में दिया है। टीजर रिलीज होने के बाद यूट्यूब पर वायरल हो गया है। इस टीजर में पुष्पा जंगल के बीच में नजर आ रही हैं तो शेर भी दहाड़ता हुआ और दो कदम पीछे हटता नजर आ रहा है.

3 मिनट लंबे टीज़र में हर कोई पुष्पा (पुष्पा 2) की तलाश में है। वीडियो में दिख रहा है कि कैसे पुष्पा के गायब होने के बाद उनके फैन्स सड़कों पर उतर आए हैं और गुस्से में आगजनी कर रहे हैं.

इस बीच, एक जंगल का दृश्य दिखाया गया है जिसमें एक शेर दहाड़ता है और किसी के कदमों की आहट सुनकर दो कदम पीछे हट जाता है। पुष्पा की एक झलक तब दिखती है।पुष्पा 2 में पुष्पा और भंवर सिंह (फहद फासिल) के बीच संघर्ष जारी रहेगा। रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका निभा रही हैं।


Share News

copylock

Post Top Advertisement

जाहिरातीसाठी संपर्क : 8208600591
-->