दि.08.08.2023
MEDIA VNI
आखिरकार वनहक्क की जमीन मामले में हुई सुनवाई, जल्द ही जारी होगा आदेश...
मीडिया वी.एन.आय :
गडचिरोली : आखिरकार वनहक्क की जमीन मामले में हुई सुनवाई, जल्द ही जारी होगा आदेश
शहर समीपस्थ मुरखला-नवेगांव परिसर की वनहक्क जमिन का बिक्री का मामले में विधानसभा में विपक्ष नेता विजय वडेट्टीवार, विधायक रोहित पवार और गडचिरोली के विधायक डा. देवराव होली ने मुद्दा उपस्थित करने के बाद राजस्व मंत्री ने कार्रवाई के संकेत दिये थे.
इसी बीच सोमवार को इस मामले में जिलाधिश संजय मीणा के न्यायालय में सुनवाई हुई है. वहीं इस मामले का आदेश जल्द ही पारित होगा. ऐसी जानकारी मिली है. जिससे इस मामले से जुडे लोगों में खलबली मच गयी है.
गडचिरोली शहर समीपस्थ मुरखला में 2005 पहले अतिक्रमण किये गये सर्वे क्रमांक 108 व 179/2 की 8 हेक्टेयर वनजमिन के वनपट्टे 12 नागरिकों को दिये गये थे. सरकारी नियमनुसार उक्त जमीन की खरेदी-बिक्री अथवा वहां पर पक्का निर्माण नहीं किया जा सकता है. लेकिन गडचिरोली शहर के कुछ भुमाफियाओं ने वनहक्क के तहत प्रदान की गई जमीन पट्टेधारकों से खरीदी की.
इसके बाद भुमाफियाओं ने यंत्रणा के कुछ भ्रष्ट अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर जमीन पर प्लॉट तैयार कर बिक्री की. वहीं इस जगह पर कुछ नागरिकों ने प्लॉट खरीदी कर पक्के मकान भी निर्माण किये है.
यह मामला उजागर होने के बाद वनविभाग इस अतिक्रमित जमीवन का पंचनामा कर विस्तृत रिपोर्ट राजस्व विभाग को सोंपी थी. वहीं तीन माह पहले गडचिरोली के उपविभागीय अधिकारी ने इस मामले में अपनी जांच रिपोर्ट जिलाधिश के पास भेजी थी. इसी यह मामला विधानसभामें भी उपस्थित किया गया था. इस दौरान सोमवार को जिलाधिश संजय मीणा ने मामले पर सुनवाई की. और जल्द आदेश पारित होगा, ऐसी जानकारी मिली है.