दि. 17.10.2023
MEDIA VNI
Gadchiroli News | गडचिरोली जिल्हे में बड़ा हादसा, नदी में डूबने से 2 लोगों की मौत, दूसरे दिन मिले शव.!
मीडिया वी.एन.आय :
गड़चिरोली : दो दिन पहले झरने के पानी में डूबकर अहेरी तहसील के पेरमिली स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत एक डॉक्टर की मृत्यु होने की घटना हुई, वहीं सोमवार को तेलंगाना राज्य के कालेश्वरम स्थित मुक्तेश्वरा देवस्थान से वापस लौटते समय गोदावरी नदी (Godavari River) में डूबने से दो लोगों की मृत्यु (2 people died) होने की घटना से परिसर में खलबली मच गई. मृतक दोनों लोग सिरोंचा तहसील निवासी होकर मृतकों में सिरोंचा निवासी चिलमुला सुरेश (32) और रंगधामपेटा गांव निवासी रामेश्वरम लक्ष्मीनारायणवासी ( 18 ) का समावेश हैं.
इस घटना की तेलंगाना के कालेश्वर के रंगधामपेठा निवासी लक्ष्मीनारायण की पत्नी सुशीला बीमारी से ग्रस्त है. विभिन्न तरह का उपचार करने के बाद भी उसके स्वास्थ्य में सुधार नहीं हो रहा था. ऐसे में सिरोंचा निवासी चिलमुला सुरेश की पुलिस जांच कर रही है.
सिरोंचा तहसील सलाह पर वह बेटा रामेश्वरम और पत्नी सुशीला के साथ 14 अक्टूबर को तेलंगाना राज्य के कालेश्वरम स्थित मुक्तेश्वरा देवस्थान में गये थे. 15 अक्टूबर को सुबह 9.30 बजे के दौरान सुरेश चिलमुला व रामेश्वर दोनों गोदावरी नदी में स्नान करने गये. इसी बीच दोनों पानी की गहराई में चले जाने के कारण दोनों की डूबने से मृत्यु हो गयी.
घटना के दूसरे दिन मिले शव
रविवार को सुरेश चिलमुला और रामेश्वर दोनों गोदावरी नदी में स्नान करने गये थे. इस दौरान दोनों पानी के बहाव में बह गये. दोनों दिखाई नहीं देने के कारण गोदावरी तट पर खोजबीन की, लेकिन दोनों का पता नहीं चल पाया. इस दौरान सोमवार को सुबह 6 बजे के दौरान नदी तट पर दोनों के शव मिलने की जानकारी है. इस घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचकर देखने पर दोनों के ही शव होने की बात स्पष्ट हुई.