दि. 16.10. 2023
MEDIA VNI
Gadchiroli News | गडचिरोली के अहेरी में मची सनसनी, एक ही परिवार के 5 लोगों की रहस्यमयी मृत्यु.!
- रविवार को 2 लोगों ने तोडा दम
- 15 दिनों से जारी मौत का सिलसिला
- पुलिस के समक्ष जांच का बडा आह्वान
मीडिया वी.एन.आय :
गडचिरोली/अहेरी : तहसील मुख्यालय से महज 7 किमी दूरी पर स्थित महागांव बुज के एक ही परिवार के 4 लोगों के साथ मौसी ऐसे कुल 5 लोगो की एक पखवाडे के अंतराल में रहस्यमय रूप से मृत्यू होने से अहेरी तहसील में खलबली मची है.
इस रहस्यमय मृत्यू श्रृंखला के राज पर से पर्दा उठाने का बडा आह्वान अहेरी पुलिस के समक्ष निर्माण हुआ है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार शंकर तिरुजी कुंभारे इनका महागाव बुज में फर्निचर का दूकान था. उनहे 2 पुत्र व एक पुत्री थी. बडा पुत्र सागर कुंभारे यह दिल्ली में स्नातकोत्तर की शिक्षा ले रहा है. वहीं रोशन शंकर कुंभारे (29), कोमल विनोद दहागावकर (31) यह पुत्र व पुत्री यहीं निवासरत थे. रोशन का दिसंबर 2022 में अकोला जिले के पातूर की संघमित्रा गवई के साथ प्रेमविवाह हुआ. बाद में संघमित्रा के पिता का पातूर में निधन होने से 6 माह तक वह मायके में ही थी.
इस बिच के कालावधि में रोशन ने पोस्टमास्तर की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद पोस्टमास्तर के रूप में वह सिरोंचा में कार्यरत था. वह सिरोंचा में ही पत्नी के साथ रहता था. घटना के 2 माह पूर्व रोशन व पत्नी संघमित्रा यह दोनों महागाव बुज में आए. इस दौरान 22 सितंबर की रात के दौरान भोजन करने के बाद रोशन की मां विजया शंकर कुंभारे को सिरदर्द शुरू हुआ. जिससे पती शंकर कुंभारे ने उसे आलापल्ली के अस्पताल में दाखिल किया. इस दौरान शंकर कुंभारे की भी तबियत अचानक बिघडी. जिससे महागांव बुज के राकेश मडावी इस वाहन चालक के मदद से दोनों को चंद्रपुर के अस्पताल में दाखिल किया गया. लेकिन तबियत और बिघडने से उन्हे नागपुर के अस्पताल में रेफर किया गया.
अतिदक्षता कक्ष में दोनों पर उपचार शुरू था. इस दौरान 26 सितंबर को पती शंकर कुंभारे की मृत्यू हुई. उसके अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू थी. इस बिच 27 सितंबर को पत्नी विजया कुंभारे की भी मृत्यू हुई. माता-पिता के मृत्यू के आघात से पुत्री कोमल विनोद दहागावकर की भी तबियत बिघडी. उसे ब्रम्हपुरी के निजि अस्पताल में दाखिल किया गया. तबियत में सुधार होने के बाद उसे गडअहेरी में लाया गया. इसी दौरान रोशन की भी तबियत बिघडी. उसे चंद्रपुर के अस्पताल में अतिदक्षता कक्ष में भर्ती किया गया. इस दौरान फिर से कोमल की तबियत बिघडी. जिससे उसे अहेरी के अस्पताल में दाखिल किया गया. तबियत और बिघडने से उसे चंद्रपुर रेफर किया जा रहा था.
रास्ते में ही उसने दम तोड दिया. माता- पिता के मृत्यू के आघात के बाद बहन के मृत्यू होने की बात पतां चलते ही चंद्रपुर में उपचार ले रहे रोशन की तबियत और बिघडी. उसे नागपुर रेफर किया गया. उपचार शुरू था. इस बिच आज 15 अक्टूंबर को तड़के के दौरान उसकी भी मौत हो गई. वहीं रोशन की मौसी आनंदा उराडे का भी 14 अक्टूंबर को रात के दौरान मृत्यू हुई. इसके साथ कुंभारे परिवार को अस्पताल में ले जानेवाले वाहन चालक राकेश मडावी की भी तबियत चिंताजनक होने से उसपर चंद्रपुर के अस्पताल में उपचार शुरू है.
अहेरी तहसील में चर्चाओं का बाजार गर्म
एक ही परिवार के 4 लोगो की मृत्यू होने से अहेरी तहसील में हडकंप मचा हुआ है. गांव में दहशत का वातावरण निर्माण हुआ है. इस मृत्यू को लेकर गांव कोई बोलने को तैयार नहीं है. भोजन या पानी द्वारा विषबाधा होने से यह मृत्यू की श्रृंखला तैयार हुई क्या ? अन्य किसी कारण से मृत्यू हुई, यह घातपात तो नहीं, ऐसी अलग- अलग चर्चाओं का बाजार अहेरी परिसर में शुरू है.
सभी दिशा में जांच शुरू
कुंभारे परिवार के मृत्यू को लेकर सभी दिशा में जांच कार्य शुरू है. संबंधित अस्पताल से पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही जांच की गति बढेगी.
- मनोज कालबांधे (पुलिस निरीक्षक अहेरी)