चुनाव से पहले भाजपा नेता कीं हत्या, नक्सलियों ने उतारा मौत के घाट.! - MEDIA VNI - Vision National & International

Breaking

MEDIA VNI - Vision National & International

MEDIA VNI - Vision National & International ( दृष्टी राष्ट्रीय & आंतरराष्ट्रीय घडामोडी )



Follow on Whatsapp Channel

Advertisment

Advertise With Us...इथे जाहिरात करा प्रसिद्धी मिळवा...

जाहिरातीसाठी संपर्क : 8208600591 / info.media.vni@gmail.com

चुनाव से पहले भाजपा नेता कीं हत्या, नक्सलियों ने उतारा मौत के घाट.!

दि. 4.11.2023 

MEDIA VNI 

छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले भाजपा नेता रतन दुबे की हत्या, नक्सलियों ने उतारा मौत के घाट.!

मीडिया वी.एन.आय : 

छत्तीसगढ़ चुनाव पहले एक फिर नक्सली एक्टिव हो गए हैं। राज्य में तमाम पाबंदियों को बावजूद सुरक्षा में सेंध लगाने में कामयाब नक्सलियों ने भाजपा नेता रतन दुबे की हत्या कर दी। हमले की बस्तर रेंज आईजी सुंदरराज पी ने पुष्टि की है।

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के उग्रवाद प्रभावित नारायणपुर जिले में ये हमला बीजेपी नेता रतन दुबे पर हुआ, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल होने के चलते उनकी मौत हो गई।

जानकारी अनुसार भाजपा नेता व जिला पंचायत सदस्य रतन दुबे की कोसलनार में मौत के घाट उतार दिया गया है। नारायणपुर में भाजपा नेता की नक्सलियों ने हत्या कर दी है। हमला उस वक्त हुआ जब वे भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगने ग्राम कौशलनार में पहुंचे थे।

विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के चुनावी अभियान के बीच नक्सलियों पर कड़ी नजर रखी जा रही हैं। हालांकि इस बीच भाजपा नेता रतन दुबे की हत्या एक बार फिर नक्सलियों पर नियंत्रण के प्रयासों पर पानी फेरती है। ये पहला मौका नहीं है, जब चुनावी अभियान पर निकले किसी राजनीतिक दल के नेता की हत्या की गई है।

इससे पहले मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के औंधी क्षेत्र के नक्सल प्रभावित ग्राम सरखेड़ा में गोली मारकर भाजपा नेता बिरजूराम तारम की हत्या कर दी थी। उन पर हमला उस वक्त हुआ जब दुर्गा पूजा करके घर वापस लौट रहे थे। इस हमले को लेकर ये कहा गया इलाके में दुर्गा प्रतिमा को स्थापित करने नक्सलियों ने विरोध किया था। लेकिन बिरजूराम नहीं माने, उन्होंने दुर्गा पूजा शुरू करवाई जिसके बाद वे नक्सिलियों के निशाने पर आ गए।

BJP leader Ratan Dubey murdered before elections in Chhattisgarh, Naxalites killed him.!

Share News

copylock

Post Top Advertisement

जाहिरातीसाठी संपर्क : 8208600591
-->