IND vs SA : भारत ने साउथ अफ्रीका को 243 रनों से हराया, कोहली का शतक, जडेजा ने झटके 5 विकेट.! - MEDIA VNI - Vision National & International

Breaking

MEDIA VNI - Vision National & International

MEDIA VNI - Vision National & International ( दृष्टी राष्ट्रीय & आंतरराष्ट्रीय घडामोडी )



Follow on Whatsapp Channel

Advertisment

Advertise With Us...इथे जाहिरात करा प्रसिद्धी मिळवा...

जाहिरातीसाठी संपर्क : 8208600591 / info.media.vni@gmail.com

IND vs SA : भारत ने साउथ अफ्रीका को 243 रनों से हराया, कोहली का शतक, जडेजा ने झटके 5 विकेट.!

दि. 5.11.2023 

MEDIA VNI 

IND vs SA Highlights: भारत ने साउथ अफ्रीका को 243 रनों से हराया, कोहली का शतक, जडेजा ने झटके 5 विकेट.!

मीडिया वी.एन.आय : 

IND vs SA Highlights : आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 37वें मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका की टीम को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 243 रनों के बड़े अंतर से मात दी हैं। ये दोनों ही टीमें वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना चुकी हैं और पॉइंट्स टेबल में पहले दो नंबरों पर काबिज हैं।

रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है और टीम इंडिया ने पांच विकेट पर 50 ओवर में 326 रन बनाए, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 27.1 ओवर में 83 रनों पर सिमट गई।

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराया

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 243 रन से हरा दिया है। इसके साथ ही टीम इंडिया के अजेय रहने का सिलसिला जारी है। भारत लगातार आठ जीत के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर बना हुआ है और अब यह भी तय हो गया कि भारत शीर्ष पर ही रहेगा। वहीं, दक्षिण अफ्रीका को दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि, यह टीम भी पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है, लेकिन यह हार दक्षिण अफ्रीका के मनोबल के लिए बेहद नुकसानदेह होगी।

भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने पांच विकेट लिए। मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव को दो-दो विकेट मिले। मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिया।



Share News

copylock

Post Top Advertisement

जाहिरातीसाठी संपर्क : 8208600591
-->