छत्तीसगढ़ में वोटिंग के बीच सुकमा और कांकेर में मुठभेड़, कई नक्सलियों की मौत ! जवान घायल.! - MEDIA VNI - Vision National & International

Breaking

MEDIA VNI - Vision National & International

MEDIA VNI - Vision National & International ( दृष्टी राष्ट्रीय & आंतरराष्ट्रीय घडामोडी )



Follow on Whatsapp Channel

Advertisment

Advertise With Us...इथे जाहिरात करा प्रसिद्धी मिळवा...

जाहिरातीसाठी संपर्क : 8208600591 / info.media.vni@gmail.com

छत्तीसगढ़ में वोटिंग के बीच सुकमा और कांकेर में मुठभेड़, कई नक्सलियों की मौत ! जवान घायल.!

दि. 7.11.2023 

MEDIA VNI 

छत्तीसगढ़ में वोटिंग के बीच सुकमा और कांकेर में मुठभेड़, कई नक्सलियों की मौत ! जवान घायल.!

मीडिया वी.एन.आय : 

सुकमा के ताड़मेटला और दुलेड के बीच सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर है. कोबरा 206 के जवानों के साथ हो मुठभेड़ हो रही है. मीनपा में पोलिंग पार्टी को सुरक्षा देने के लिए जवान जंगलों में तैनात थे.

सामने आया है कि यहां लगभग 20 मिनट तक मुठभेड़ चली है. इसमें कुछ जवान भी घायल हुए हैं.

कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर
वहीं, कांकेर ज़िले में बाँदे थाना क्षेत्र में बीएसएफ़ एवं डीआरजी की टीम मतदान के लिए एरिया डोमिनेशन पे निकली थी. इसी दौरान डीआरजी के साथ पानावर के पास क़रीब 1 बजे मुठभेड़ हुई . घटना स्थल से AK47 बरामद हुई है. क्षेत्र की सर्च करवाई जारी है. कुछ नक्सली के घायल या मृत होने की संभावना है.

बता दें कि एक तरफ जब छत्तीसगढ़ के सुकमा में वोटिंग चल रही थी तो दोपहर 1 बजे करीब पदेड़ा के दक्षिण में पुलिस और माओवादियों की बीच मुठभेढ़ हो गई. मतदान दिवस को एरिया डॉमिनेशन डयूटी पर निकली केंद्रीय रिजर्व पुलिस की 85वीं वाहिनी एवं माओवादियों के बीच यह मुठभेड़ हुई. मुठभेढ़ लगभग 5-10 मिनट चली, माओवादियों को 2-3 शव उठाकर भागते हुए देखा गया मौके पर खून के धब्बे एवं घसीटे जाने के चिह्न भी मिले. सभी जवान सुरक्षित हैं औरआसपास सर्चिंग अभियान जारी है.

10 सीटों पर तीन बजे मतदान खत्म
पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों का आगाज आज से हो गया है. छत्तीसगढ़ और मिजोरम में वोटिंग हो रही है. बता दें कि छत्तीसगढ़ की 10 सीटों में मतदान खत्म हो गया है. वहीं 10 सीटों पर मतदान बाद में शुरू हुआ था. वहीं मिजोरम में एक ही चरण में सभी 40 सीटों पर वोटिंग हो रही है.

कई नक्सल प्रभावित इलाकों में भी वोटिंग होने के कारण चुनाव आयोग ने वहां 60 हजार सुरक्षा बलों की तैनाती की है. चुनाव संपन्न कराने के लिए 25,429 कर्मचारियों को लगाया गया है.

IED ब्लास्ट में एक जवान घायल
इससे पहले, छत्तीसगढ़ के सुकमा के टोंडामरका इलाके में नक्सलियों द्वारा किए गए IED ब्लास्ट में CRPF कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया था. जवान को चुनाव ड्यूटी में तैनात किया गया था. सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने इसकी जानकारी दी है.

Encounter in Sukma and Kanker during voting in Chhattisgarh, many Naxalites killed! Soldier injured.!

Share News

copylock

Post Top Advertisement

जाहिरातीसाठी संपर्क : 8208600591
-->