दि. 1 नोव्हेंबर 2023
MEDIA VNI
Tiger Attack | Gadchiroli News: गडचिरोली जिले में बाघ की दहशत, हमले में 1 बैल की मौत, 4 गंभीर.!
मीडिया वी.एन.आय :
गडचिरोली : कुरखेडा तहसील के पलसगांव जंगल में चरने गये मवेशियों के झुंड पर बाघ ने हमला कर 1 बैल को मौत के घाट उतार दिया. वहीं 4 बैल गंभीर रूप से घायल हो गये. यह घटना सोमवार को घटी. इस घटना में संबंधित किसानों का भारी नुकसान होने के साथ ही घटना से परिसर में दहशत का वातावरण निर्माण हो गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार,पलसगांव के किसानों के मवेशी गांव समीपस्थ जंगल परिसर में चरने जा रहे थे. इस दौरान अचानक बाघ ने बैल के झुंड पर हमला बोल दिया. जिसमें एक बैल की मौत हो गयी. लेकिन यहां पर न रूकते हुए अन्य मवेशियों पर हमला किया. जिसमें चार बैल घायल हो गये.
इस घटना में नामदेव नाईक नामक किसान के बैल की मौत हो गयी. वहीं कोमल उईके, यादव राऊत, जिजाबाई चौव्हारे और अर्जुन नाईक के मालिकाना बैल गंभीर रूप से घायल हो गये है. लेकिन घटना के दुसरे दिन भी संबंधित विभाग द्वारा घटना का पंचनामा नहीं किया गया है. वहीं इस घटना से परिसर में दहशत का वातावरण निर्माण हो गया है.