फर्जी नंबर के साथ अब AI Voice Scam का भी पर्दाफाश करेगा ट्रूकॉलर Truecaller.. - MEDIA VNI - Vision National & International

Breaking

MEDIA VNI - Vision National & International

MEDIA VNI - Vision National & International ( दृष्टी राष्ट्रीय & आंतरराष्ट्रीय घडामोडी )



Follow on Whatsapp Channel

Advertisment

Advertise With Us...इथे जाहिरात करा प्रसिद्धी मिळवा...

जाहिरातीसाठी संपर्क : 8208600591 / info.media.vni@gmail.com

फर्जी नंबर के साथ अब AI Voice Scam का भी पर्दाफाश करेगा ट्रूकॉलर Truecaller..

दि. 30.05.2024

MEDIA VNI 

फर्जी नंबर के साथ अब AI Voice Scam का भी पर्दाफाश करेगा ट्रूकॉलर Truecaller..

मीडिया वी.एन.आय :

Truecaller AI Call Scanner: Truecaller एक के बाद एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI बेस्ड फीचर्स को पेश कर रहा है। कुछ फीचर्स तो इतने जबरदस्त हैं कि जिसका यूज करके आप अपनी डिजिटल वॉयस भी बना सकते हैं।

इसके बाद Truecaller आपकी सभी कॉल्स का जवाब देगा। वहीं, अब कंपनी ने एक और कमाल का फीचर पेश किया है जिसका यूज करके आप AI Voice Scam से भी बच सकते हैं। दरअसल यह फीचर AI स्कैम कॉल का पता लगाने में आपकी मदद कर सकता है।

इंसान और AI वॉयस की कर सकता है पहचान

इस नए फीचर का नाम Truecaller AI Call Scanner है जिसे कंपनी ने रोल आउट करना शुरू कर दिया है, जो ये पता लगा सकता है कि कॉल पर व्यक्ति की आवाज किसी इंसान की है या AI का यूज करके बनाई गई है। कंपनी ने AI वॉयस स्कैम के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस खास फीचर को रोल आउट किया है। इन दिनों देशभर से अब तक कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जहां स्कैमर्स ने AI से वॉयस बनाकर लोगों को निशाना बनाया है। यही नहीं AI वॉइस का यूज करके मध्य प्रदेश में 7 लड़कियों से रेप का हैरान कर देने वाला मामला भी सामने आया है।

Truecaller AI कॉल स्कैनर फीचर

कंपनी के अनुसार, हाल ही में घोषित Truecaller AI कॉल स्कैनर फीचर कॉल करने वाले की आवाज का रियल समय में एनालिसिस कर सकता है और कुछ सेकंड के अंदर रिजल्ट भी दे सकता है। यह फीचर आपको ये पहचानने में मदद कर सकता है कि कोई कॉलर आपको ठगने के लिए AI का यूज तो नहीं कर रहा है, AI कॉल स्कैनर फीचर कुछ सेकंड के लिए कॉलर की आवाज रिकॉर्ड करता है और फिर इन-हाउस AI मॉडल का यूज करके इसे प्रोसेस करता है।

सिर्फ इन्हें मिलेगा ये खास फीचर

Truecaller का कहना है कि इसका AI मॉडल ह्यूमन स्पीच की पहचान करने और इसे AI द्वारा बनाई गई आवाजों से अलग करने के लिए ट्रेनेड है। कंपनी ने यह भी कहा है कि इस प्रोसेस को पूरा होने में कुछ सेकंड लगते हैं, फिर भी यह काफी हद तक सटीक रिजल्ट देता है। हालांकि यह सुविधा Android पर ऐप के लेटेस्ट वर्जन के साथ Truecaller प्रीमियम यूजर्स के लिए उपलब्ध है। यह सुविधा सबसे पहले अमेरिका में शुरू की जा रही है और कंपनी ने कहा कि इसे आने वाले महीनों में भारत और अन्य देशों में पेश किया जाएगा।



Share News

copylock

Post Top Advertisement

जाहिरातीसाठी संपर्क : 8208600591
-->